तिलोई -अमेठी। जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत हर घर जल, दक्षता सम्वर्द्धन दो दिवसीय कार्यशाला राजा बहादुर मोहन सिंह ब्लाक सभागार तिलोई में सम्पन्न हुई। प्रशिक्षक महेन्द्र प्रताप यादव ने जल से होने वाली बीमारियों,जल को स्वच्छ रखने के उपाय,जल जीवन मिशन योजना से मिलने वाले जल की उपयोगिता पर जानकारी प्रदान किया। प्रशिक्षण के संयोजक संगम लाल ने प्रशिक्षण की सम्पूर्ण व्यवस्था मुहैया कराई।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप आंकाक्षा सिंह, खण्ड विकास अधिकारी-तिलोई, विशिष्ट अतिथि -राम किशन कश्यप, एवं अध्यक्षता धीरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ -अमेठी ने किया।
कार्यक्रम का संचालन रमाकांत मौर्य -महामंत्री, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ-अमेठी ने किया। प्रशिक्षण में 177 प्रतिभागी उपस्थित रहे। जिसमें 108 प्रधानाध्यापकों/प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। आकांक्षा सिंह ने सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा आप सबको प्रशिक्षण में जो जानकारियां जल की उपयोगिता व जल से होने वाली बीमारियों के बारे में मिली है, बच्चों व अभिभावकों तक पहुंचाएं।राम किशन कश्यप ने सभी शिक्षकों से विद्यालय पर पहुंच कर बच्चों को शुद्ध पेयजल व बीमारियों से बचाव एवं उपाय के प्रति जागरूक करें। धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा हम सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में बहुत सुन्दर जानकारी प्राप्त हुई है,हम सब बच्चों व अभिभावकों को शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के सम्बन्ध में प्रेरित करके छोटी -छोटी बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
उपस्थित अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व यात्रा भत्ता वितरित किया। प्रशिक्षण में धीरेन्द्र सिंह बघेल -महामंत्री,डा० वन्दना सिंह,अमृता जायसवाल, शालिनी सिंह,अनवरी निशा,शशि कला,अन्जू, मोनिका मिश्रा,रीता देवी,शीबो,विजय सिंह,पवन मिश्रा, भारतेन्दु सिंह,अमित वर्मा, सुरेन्द्र सोलंकी,नदीम अब्बास रिजवी,ललित कुमार मौर्य, आदित्य नारायण शुक्ला, जगन्नाथ प्रसाद, यतीन्द्र मोहन वैश्य, राजेश मिश्र,रमेश सिंह,देश राज पाल, वीरेन्द्र भारती, अनुराग, विजय विक्रम सिंह, अम्बिका शरण खरे, गोविन्द त्रिपाठी,आलोक सिंह, जितेन्द्र सिंह,अजय सिंह, रोहित गौतम, चन्द्र जीत यादव,सरोज सिंह, दिलीप सिंह, विजय सिंह,अजय मिश्रा,बृजराज शुक्ला, बृजेश यादव, राकेश तिवारी,रण विजय सिंह,यदुवंशमणि,अजय मौर्य,शिव लाल, अनिल यादव,नकछेद बहादुर ,राम अचल, कृष्ण कुमार त्रिपाठी,लीला भारती, एवं सुशीला देवी सहित सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे।