सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एपिटेटिव टेक्नो लखनऊ के माध्यम से कराया गया। जिसमें स्टेट मास्टर ट्रेनर मानसिंह वर्मा द्वारा आगनवाड़ी का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी अर्चना वर्मा ने बताया कि पानी की जांच करना अति आवश्यक है
क्योंकि दूषित पानी यदि गांव के बच्चे पियेंगे तो उनका भविष्य खतरे में होगा। प्रतिभागियों को मैसेंजर किट दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर रितेश वर्मा द्वारा जल जनित बीमारियों के बारे में तथा मौजूदा जल में कौन-कौन से तत्व पाए जाते हैं जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं इन विषयों पर जानकारी दी गई तथा जल जीवन मिशन के लक्ष्य उद्देश्य के बारे में बताया गया।