कृषि विज्ञान केन्द्र पर दो दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न

अमेठी। जनपद में स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज, अयोध्या के द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा, अमेठी के तत्वाधान में शनिवार को एकीकृत खरपतवारनाशी प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रसार कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण किसान कल्याण केंद्र जगदीशपुर, अमेठी के सभागार में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण समन्वयक डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को फसलों के खरपतवार नियंत्रण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डॉ अर्चना देवी ने धान की फसलों में अवांछनीय पौधों को निकालने की सलाह दी जिससे शुद्ध बीज का उत्पादन मिल सके। डॉ सुरेंद्र सिंह ने पशुओं से संबंधित सम सामयिक जानकारी दी। फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डॉ लाल पंकज सिंह ने खरीफ फसलों में लगने वाले विभिन्न प्रकार के कीट और रोग प्रबंधन के विषय में बताया, देवेश पाठक ने प्राकृतिक खेती पर विशेष बल देते हुए फसल बोने से पहले मृदा परीक्षण कराने की सलाह दी।

Related Articles

Back to top button