रसड़ा। क्षेत्र के पकवाइनार चट्टी के समीप सोमवार की अपरान्ह दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में कन्हैया पांडेय (55) पुत्र शिवानंद पांडेय निवासी खड़ैला थाना सुखपुरा जिला बलिया की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक पर सवार गुलशन (25) पुत्र लालजी तथा गुलशन (18) पुत्र रमेश चौहान निवासी क्वारीडीह थाना हलधरपुर जनपद मऊ गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया जा रहा है कि कन्हैया पांडेय बाइक से पकवाइनार से घर जाने के लिए निकले थे कि सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें कन्हैया पांडेय की मौके पर ही मौत हो गई। उधर दोनों घायलों को सीएचसी रसड़ा पहुँचाया गया, जहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।