जमुई चट्टी के भागड़ पुलिया के पास हुआ हादसा
बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के जमुई चट्टी के भागड़ पुलिया के पास सोमवार की दोपहर दो बाइकों की आमने-सामने हुई जोरदार टक्कर में चार वर्षीय बालक सहित कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने चार वर्षीय बालक सहित कुल तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वही एक की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरहुचा गांव निवासी प्रदीप 25 वर्ष अपने भतीजा अगसत्या 4 वर्ष पुत्र विनोद के साथ अपने बहन नेहा को उसके ससुराल कथवलिया छोड़कर अपने घर वापस बरहुचा बाइक से आ रहा था। जैसे ही वह जमुई चट्टी के समीप भागड पुलिया के पास पहुंचा कि सामने से घाघरा नदी से स्नान कर वापस आ रहे सिकंदरपुर कस्बा के महावीर स्थान निवासी लक्ष्मण चौरसिया 23 वर्ष पुत्र गिरजा चौरसिया व उसका दोस्त विवेक शर्मा 22 वर्ष पुत्र कालीकांत शर्मा निवासी गोला बाजार के बाइक से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए। वही दोनों बाइक पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर की आवाज सुनकर घटना स्थल पर पहुँचे आसपास के लोगों ने सभी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने अगसत्या, प्रदीप व लक्ष्मण चौरसिया को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल विवेक शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेज दिया। जैसे ही घटना की जानकारी कस्बा सहित बरहुचा गांव के लोगों को लगी। चारो तरफ शोक की लहर दौड़ गई। वहीं सैकड़ो की संख्या में लोग अस्पताल पहुंच गए। इस घटना ने होली त्योहार को गम में बदल दिया।