मोदी की बैठक में दो बड़े चेहरे नहीं आए नजर पिछली सरकार में अहम पदों पर थे दोनो मंत्री

नरेंद्र मोदी आज (9 जून को) तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं उनके साथ मंत्री भी शपथ लेंगे रविवार को शपथ से ठीक पहले मोदी ने प्रधानमंत्री आवास पर एक बैठक बुलाई बताया जा रहा है कि इस बैठक में उन्हीं नेताओं को बुलाया गया था, जो मोदी कैबिनेट 3.O में मंत्री बनेंगे

मोदी की बैठक में दो बड़े चेहरे अनुराग ठाकुर और स्मृति ईरानी नजर नहीं आए दोनों के पास पिछली सरकार अहम जिम्मेदारियां थीं पिछली सरकार में अनुराग ठाकुर सूचना एवं प्रसारण मंत्री हुआ करते थे तो स्मृति ईरानी के पास कपड़ा मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों का विभाग था

ईरानी की अमेठी से हार
स्मृति ईरानी को इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट से हार का सामना करना पड़ा ईरानी को कांग्रेस के उम्मीदवार किशोरी लाल शर्मा ने करीबन डेढ़ लाख के मार्जिन से हराया पिछली बार स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हराकर इतिहास रच दिया था

अनुराग ठाकुर की पांचवीं जीत
दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर इस बार फिर सांसद बने हैं उन्होंने हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से लगातार पांचवीं बार जीत दर्ज की कांग्रेस के प्रत्याशी सतपाल रायजादा को करीब 182000 से ज्यादा के मार्जिन से हराकर रिकॉर्ड बनाया

और किस बदलाव की चर्चा?
नरेंद्र मोदी ने शपथ से पहले जो बैठक बुलाई, उसमें कई बदलाव भी दिखे अमूमन राजनाथ सिंह, अमित शाह और नितिन गडकरी जैसे नेता प्रधानमंत्री की मीटिंग में वरिष्ठ होने के नाते सबसे अगली कतार में बैठे नजर आते हैं इस बार मीटिंग में शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर और धर्मेंद्र प्रधान जैसे नेता भी सबसे आगे की लाइन में बैठे नजर आए

सियासी गलियारों में मोदी की मीटिंग में फ्रंट रो में बदलाव के कई मायने निकाले जा रहे हैं कुछ लोगों का कहना है कि यह खट्टर, शिवराज सिंह चौहान और धर्मेंद्र प्रधान के प्रमोशन का संकेत है एक कयास यह भी है कि आगे बैठे नेताओं में से किसी को गृह, रक्षा और वित्त जैसे भारी-भरकम पोर्टफोलियो मिलेंगे

Related Articles

Back to top button