काठमांडू। बांग्लादेश में गहराए राजनीतिक संकट और हिंसा के बीच बांग्लादेशी नागरिक भारत के रास्ते नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। बांग्लादेश के नागरिक भारत के सीमावर्ती जोगबनी इलाके से विराटनगर नाका के रास्ते मंगलवार को नेपाल में घुसने की कोशिश करते पकडे़ गए। बाद में नेपाल पुलिस ने उन्हें वापस भेज दिया।
बांग्लादेश में हिंसा बढ़ने के साथ ही नेपाल के पूर्वी क्षेत्र की सीमा चौकियों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। पुलिस का दावा है कि सुरक्षा सख्त होने के कारण नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे बांग्लादेशी नागरिकों को सीमा से वापस कर दिया गया है। मोरंग के प्रमुख जिला अधिकारी प्रेम प्रसाद भट्टाराई के अनुसार बांग्लादेश के घाना गोदागाडी के 49 वर्षीय करीम मोहम्मद रिजाउल और 63 वर्षीय जायदा बेगम को मंगलवार को सीमा से वापस भेज दिया गया है। दोनों बांग्लादेशी नागरिक भारतीयों के समूह के साथ मिलकर अवैध रूप से नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस जांच के दौरान दोनों के पास बांग्लादेशी पासपोर्ट भी मिला।
इससे पहले भी जोगवानी से नेपाल में घुसने की कोशिश कर रहे दो लोगों को पुलिस ने वापस भेज दिया था। पुलिस के मुताबिक बांग्लादेश तंगाईपुरा बारी के 46 वर्षीय उत्तम सरकार को पुलिस ने 22 जुलाई को वापस भेज दिया था। बांग्लादेशी नागरिकों के प्रवेश की आशंका को देखते हुए नेपाल-भारत सीमा क्षेत्र में सख्ती कर दी गयी है। झापा के प्रमुख जिलाधिकारी बंधु प्रसाद बस्तोला ने बताया कि काकड़भिट्टा नाका पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।