निर्माणधीन मकान से चोरी प्लम्बारिंग के सामान सहित दो गिरफ्तार,भेजा जेल

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के मऊ गांव में महिला पुलिसकर्मी के निर्माणधी‌न मकान से प्लम्बारिंग का सामान चोरी करने वाले दो चोरो को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से निर्माणधीन मकान से चुराया गया प्लम्बारिंग का 60हजार रूपये कीमत का सामान बरामद कर बुद्ववार को न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो शातिर चोरो को जेल भेज दिया गया।

इंस्पेक्टर संतोष कुमार आर्य ने बताया मोहनलालगंज के मऊ गांव में स्थित ग्रीन सिटी निवासी अभिषेक पांडे ने अपनी रिश्तेदार इन्दुपाठक जो कि पुलिस विभाग में है उनके निर्माणधी‌न मकान से 60हजार रूपये कीमत का प्लम्बारिंग का सामान चोरी होने का दो लोगो पर आरोप लगाते हुये मुकदमा दर्ज कराया था,पीड़ित द्वारा मुकदमें में नामजद शातिर चोर शंकर रावत व राहुल निवासीगण मऊ को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ की गयी तो शंकर रावत ने चोरी करने की बात कबूल करते हुये बताया उसके चाचा शिवकरन निर्माणाधीन मकान में चौकीदारी करते थे,चाची की तबीयत खराब होने पर वो घर चले गये थे,जिसके बाद चाचा के घर से मकान की चाभी चुपके से लेकर निर्माणधीन मकान में रखा प्लम्बरिंग का सामान चोरी कर राहुल के घर रख दिया था,पुलिस ने शातिर चोर शंकर की निशानदेही पर चोरी हुआ माल बरामद कर बुद्ववार को दोनो आरोपियों को न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।शातिर चोर शंकर के विरूद्व गैगेस्टर एक्ट समेत आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है,जब कि राहुल हत्या के मामले में पूर्व में जेल जा चुका हैं।

Related Articles

Back to top button