कोतवाली पुलिस / एसओजी टीम के सहयोग से अवैध असलहे बनाकर बेचने वाले दो लोग गिरफ्तार किए

बदायूं । बिसौली कोतवाली पुलिस ने एसओजी टीम के सहयोग से अवैध असलहे बनाकर बेचने वाले दो लोग गिरफ्तार किए हैं। इनके पास से भारी मात्रा में बने व अधबने असलहे भी मिले हैं। आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। कोर्ट ले जाने से पहले दोनों को एसएसपी आलोक प्रियदर्शी के सामने पेश किया गया। यहां एसएसपी ने प्रेसवार्ता के माध्यम से घटनाक्रम का अनावरण किया है। पुलिस लाइन सभागार में एसएसपी ने बताया कि एसओजी व बिसौली कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बिसौली कोतवाली इलाके के कोट गांव के जंगल में स्थित गन्ना के खेत में छापेमारी करके दो लोगों को अवैध असलहे बनाते हुए धर दबोचा। असलहे व उपकरण भी मिले। सब कुछ बटोरने के साथ टीम दोनों को कोतवाली ले आई। यहां पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम तौहीद उर्फ टीटू व आसिफ निवासीगण गांव मनौना कोतवाली आंवला, बरेली बताया।

ये माल हुआ बरामद
आरोपियों के पास से पांच तमंचे 315 बोर समेत 12 बोर की एक पैनिया, तीन तमंचे 12 बोर के अलावा सिंगल बेरल बंदूक बरामद हुई। इसके अलावा आरोपियों के पास से भट्ठी, कोयला, हथौड़ी, रेती, पेचकस, नालें, बट, चाप समेत कई अधबने तमंचे भी मिले। पुलिस के मुताबिक आरोपीगण साल 2021 में भी बिल्सी इलाके में असलहे बनाते हुए गिरफ्तार किए जा चुके हैं। ये असलहे बनाकर उन्हें बेचने का कारोबार करते हैं।

इस टीम ने की धरपकड़
असलहों के सौदागरों को पकड़ने वाली टीम में सर्विलांस सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज कुमार, एसआई धर्मेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, मुकेश कुमार, हेड कांस्टेबल सचिन झा, विपिन कुमार, सचिन कुमार आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button