बहराइच । रूपईडीहा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस दौरान चोरी की गई 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई है। गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शुक्रवार को वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल कुमार यादव व चौकी इंचार्ज बाबागंज उप निरीक्षक राम गोविंद वर्मा की टीम द्वारा नानपारा रूपईडीहा मार्ग पर केवलपुर नहर पुलिया के पास वाहनों की चेकिंग दौरान एक मोटरसाइकिल यूपी 78 जी जे 2633 अपाची आरटीआर 160 सीसी के नंबर प्लेट पर अंकित रजिस्टर नंबर को ई चालान एप से चेक किया गया तो उक्त गाड़ी चोरी की पाई गई ।मोटरसाइकिल पर बैठे दोनों व्यक्तियों से पूछताछ से ज्ञात हुआ कि उक्त दोनों व्यक्ति थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर है ।अभियुक्तगण के निशानदेही पर अभियुक्त मोहम्मद रियाज के लहरपुरवा गांव में स्थित बंद पड़े मकान के हाते में पड़े टीन सेट के नीचे त्रिपाल से ढकी हुई मोटरसाइकिलों को त्रिपाल हटाकर देखा गया तो 10 भिन्न-भिन्न कंपनियों की मोटरसाइकिल बरामद हुई । पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान रियाज पुत्र नजीर अहमद निवासी चकिया रोड कस्बा रूपईडीहा जिला बहराइच व अब्दुल सलाम पुत्र जलील अहमद निवासी सीतापुरवा थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच के रूप में हुई है । चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के आधार पर पकड़े गए व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर माननीय सदर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।