ट्विटर, जियो, गूगल और कई अन्य ऑनलाइन सेवाएँ पूरे देश में ठप

देश में हजारों यूजर्स ने ऑनलाइन सेवाएं ठप होने की बात कही. हालांकि यूजर्स द्वारा की गई इन शिकायतों पर ट्विटर की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

बार-बार रिफ्रेश करने पर भी नहीं खुली साइट
बार-बार रिफ्रेश करने के बावजूद यूजर्स इसे खोल नहीं पा रहे. इसके ऐप पर भी उक्‍त समस्‍याओं का सामना करना पड़ा. एंड्रायड और आईफोन दोनों के यूजर्स उक्‍त गड़बड़ी के चलते परेशान नजर आए. फि‍लहाल इस कथित तकनीकी खामी के बारे में और ब्‍यौरे का इंतजार है.

देशभर में ठप हुईं Twitter, Jio, Google समेत इन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की सेवाएं

एक्स (पूर्व में ट्विटर), जियो, एयरटेल, गूगल और कई अन्य ऑनलाइन सेवाएं पूरे देश में ठप हो गया है. आउटेज ट्रैकर डाउन ,,,डिटेक्टर के अनुसार, कई यूजर्स ने दोपहर 1:44 बजे से कुछ ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर समस्याओं को रिपोर्ट किया है।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Twitter, Jio, Google की सेवाएं अचानक से ठप हो गईं। लोगों ने अपनी टाइमलाइन पर नए ट्वीट नहीं दिख पाने की शिकायत की।

वेबसाइट की सेवाओं पर नजर रखने वाले प्लेटफॉर्म डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, भारत में 1 .40 बजे ट्विटर ने काम करना बंद कर दिया। आधे घंटे के भीतर कई लोगों ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी दी। 59 फीसदी लोगों ने ऐप पर ये समस्या महसूस की जबकि 37 फीसदी लोगों ने वेब पर परेशानी की बात कही। इससे पहले फरवरी में भी ट्विटर की सेवा दुनियाभर में ठप हुई थी।

Related Articles

Back to top button