बांदा। सवारियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर बिजली के खंभे को तोड़ते हुए खंदक में पलट गई। इस हादसे में 10 से 12 सवारियां घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। घायलों ने आरोप लगाया कि हादसे के बाद उनके जेवर, रुपये किसी ने पार कर दिए। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच की जाएगी।
गुरुवार की दोपहर निजी बस बबेरू से बांदा सवारी लेकर जा रही थी। जुगरेहली के पास अचानक बस बेकाबू हो गई और खंभे को तोड़ते हुए खंदक में जाकर पलट गई। इससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सवारियों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया।
घायलों में कोतवाली देहात के लामा गांव के विवेक (13), राम दयाल (39), सुशीला (33) निवासी लामा देहात, सरिका (32), पार्वती (28), त्यागी प्रसाद (55), निवासी बबेरू, निर्मला (18) मवई बांदा, माता प्रसाद (55) और माधुरी देवी (55) निवासी अद्दाह, मनमोहन सिंह (73) निवासी पारा विहारी आदि शामिल हैं।
कुछ सवारियों का आरोप है कि हादसे के बाद उनके जेवर, मोबाइल और रुपये गायब हो गए हैं। पुलिस ने बताया बस में लगभग 30 से 35 सवारियां थीं। घायल राम दयाल ने बताया कि उसके रुपये मोबाइल गायब हैं। पुलिस के मुताबिक सवारियों को मामूली चोटें लगी थीं। कई को उनके घर भेज दिया गया है।