वाशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को चेतावनी दी कि अगर वह चुनाव में निर्वाचित नहीं हुए तो देश में ‘खूनखराबा’ होगा। ओहियो के पास एक रैली को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि अब, अगर मैं निर्वाचित नहीं हुआ तो खून-खराबा होने वाला है। य उन्होंने कहा कि यह सबसे कम होगा की खून-खराबा हो। स्थिति और भी गंभीर हो सकती है।
हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हैं कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रम्प की इस टिप्पणी का वास्तव में क्या मतलब है। क्योंकि वो रैली के दौरान ऑटोमोबाइल उद्योग के बारे में बात कर रहे थे। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह दोबारा चुने गए तो चीन अमेरिका से आयातित कोई भी वाहन नहीं बेच पाएगा।
अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति चुनावों से पहले ट्रंप अक्सर अपनी रैलियों में बाइडन पर निशाना साधते रहते हैं। उनके आरोप हैं कि कैपिटल हिल हिंसा मामले को लेकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है। कैपिटल पर 6 जनवरी, 2021 के हमले के बाद 2020 के राष्ट्रपति चुनाव परिणामों को पलटने के अपने प्रयासों में उन पर लगे गुंडागर्दी के आरोपों के बारे में बोलते समय वह अक्सर बढ़ती हुई बयानबाजी का इस्तेमाल करते हैं।
अपनी चुनावी रैलियों दौरान, ट्रम्प अक्सर 6 जनवरी की घटनाओं के बारे में बात करते दिखते हैं। वो अभी भी 2020 के चुनावों की निंदा करते हैं जो वह हार गए थे। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने शनिवार को रैली की शुरुआत 6 जनवरी के कैदियों के लिए राष्ट्रगान गाते हुए की थी।