अमेरिका में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है, वैसै-वैसे चुनावी तरकीबे भी अपनाई जा रही है। इस कड़ी में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने पेन्सिलवेनिया में कुछ अलग तरीके से चुनाव प्रचार किया।
दरअसल, ट्रंप को यहां मैकडोनाल्ड में काम करते हुए देखा गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कब होगा चुनाव?
गौरतलब है, यहां पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं। इसके बाद ये तय हो जाएगा की अमेरिका का अगला राष्ट्रपति कौन होगा। चुनाव को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां हो रही हैं। रिपब्लिकन की ओर से डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। जबकि डेमोक्रेट्स ने कमला हैरिस को मैदान में उतारा है।
इस तरह दिखे ट्रंप
शर्ट और टाई के ऊपर एप्रन पहने ट्रंप ने फ्राइज बनाने के साथ-साथ मैकडोनाल्ड के कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान ट्रंप ने कहा, वास्तव में, इसे सही तरीके से और तेजी से करने के लिए बहुत विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। मुझे यह काम पसंद है। उन्होंने लोगों को खाना भी परोसा। वहीं, वह एक भारतीय शख्स से बात करते दिखे, जो रिपब्लिकन उम्मीदवार की तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाया और उनके फिर से राष्ट्रपति बनने की इच्छा जाहिर की। इतना ही नहीं, ट्रंप डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी कमला हैरिस का मजाक भी उड़ाते नजर आए।
हैरिस पर किया पलटवार
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट की माने तो चुनावी सरगर्मियों के बीच डोनाल्ड ट्रंप ने मैकडोनाल्ड का दौरा कर कमला हैरिस के कॉलेज के दिनों में फास्ट-फूड चेन में काम करने के बयान का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने मैकडोनाल्ड में हैरिस से 15 मिनट ज्यादा काम किया।’ दरअसल, कमला हैरिस ने बताया था कि जब वो स्टूडेंट थीं तो उन्होंने अमेरिका के एक मैकडोनाल्ड में काम किया था। इसी बात पर ट्रंप ने उनपर पलटवार किया।
लाखों लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो को अबतक 40 लाख लोग देख चुके हैं। इसमें पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक एप्रन पहने दिख रहे। जबकि दूसरी ओर तेल में आलू उबलते देखे गए। कुछ सेकंड बाद ही खिड़की के बाहर एक कार आकर खड़ी हुई, जिसमें एक भारतीय शख्स महिला के साथ बैठा हुआ था।
ट्रंप ने तुरंत खाने का पैकेट उठाया और उन्हें देने लगे। पूर्व राष्ट्रपति को देखते ही शख्स ने नमस्ते किया और उनकी तारीफ करने लगा। रिपब्लिकन उम्मीदवार ने हाथ मिलाते हुए ग्राहक को पैकेट दिया। इस पर उसने धन्यवाद किया और कहा कि आपने हमारे जैसे आम लोगों के लिए यहां आना संभव बनाया। इतना हीं नहीं शख्स ने ट्रंप का आभार व्यक्त करना जारी रखा। बार-बार राष्ट्रपति कहकर बुलाया और इस बात पर जोर दिया कि पूर्व राष्ट्रपति फिर से चुनाव जीत हासिल करें। इतना ही नहीं उनके साथ जो महिला मौजूद थी उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि हमारे लिए गोली खाने के लिए धन्यवाद।
यूजर्स ने उड़ाया मजाक
वीडियो हॉजट्विन्स ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर साझा की है। साथ ही कैप्शन लिखा- अमेरिका के सभी लोग ट्रंप को प्यार करते हैं। हालांकि, यूजर्स ने दोनों के बीच दोस्ताना बातचीत का मजाक उड़ाने में देर नहीं लगाई। एक ने कहा कि यह सामान्य है। भारतीय शख्स यह कर सकता है। उनके लिए ऐसे व्यवहार करना आम है। हंसने वाली इमोजी के साथ लिखा हे भगवान मैं हंस कर लोटपोट हो रहा हूं। एक अन्य यूजर ने पूछा कि क्या ग्राहक को भी समझ आया था कि उसने क्या बोला।