हमीरपुर : शनिवार की सुबह कानपुर सागर हाईवे में एक ट्रक पलटने के कारण हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। जिसके कारण लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं सूचना पर पहुंची यातायात टीम ने जाम खुलवाया। जिसके बाद आवागमन शुरू हो सका।
शनिवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे बेतवा पुल के पास एक ट्रक पलट गया। जिसके कारण कानपुर सागर हाईवे पर जाम लगने लगा। जब तक यातायात टीम पहुंची तब तक करीब पांच किलोमीटर लंबा जाम हाईवे पर लग चुका था। जिसे खुलाने में यातायात टीम का पसीना छूट गई। मौके पर पहुंची टीम ने किसी तरह से क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को सीधा करवाया और उसे एक किनारे कराने के बाद जाम में फंसे वाहनों की निकासी शुरू कराई। इस जाम में कई बसें और एंबुलेंस भी फंसी रही। जाम की स्थिति को देखते हुए तमाम यात्री बसों व अन्य वाहनों से उतरकर पैदल चल दिए। वहीं जैसे ही जाम खुला तो लोगों ने राहत महसूस की। यातायात प्रभारी हरवेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक पलटने के कारण जाम लगा था।