6 माह पूर्व मिहींपुरवा कस्बे से गायब हुए ट्रैक्टर ट्राली को एसओजी ने किया बरामद
एसपी के निर्देश पर एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने किया खुलासा
मोतीपुर बहराइच। थाना मोतीपुर क्षेत्र से 19 फरवरी 2024 को चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली को एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी के नेतृत्व में टीम ने बरामद कर लिया है। ट्रैक्टर ट्राली चोरी करने वाला एक अभियुक्त भी गिरफ्तार हुआ है जिसे पुलिस ने जेल भेज दिया है। थाना मोतीपुर के नगर पंचायत मिहींपुरवा के मुख्य बाजार निवासी मनोज तिवारी का घर है। उनके घर के बगल में उनका निजी नया ट्रैक्टर ट्राली हमेशा खड़ा रहता था। 19 फरवरी 2024 की रात पहुंचे चोरों ने ट्रैक्टर ट्राली को चुरा लिया था जिसकी सूचना पीड़ित ने संबंधित थाना मोतीपुर में दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था तत्कालीन थाना प्रभारी दद्दन सिंह व एसओजी टीम ने मौके पर जांच करने पहुंचे और पीड़ित से 10 दिन का समय लिया कि हम 10 दिन में ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर लेंगे। 10 दिन बीत जाने के बाद पीड़ित ने थाना प्रभारी व एसओजी प्रभारी से संपर्क साधा तो उन्होंने जल्द बरामद करने का आश्वासन दिया।
लेकिन इस केस में क्षेत्रीय पुलिस ने कोई खास दिलचस्पी नहीं ली। धीरे-धीरे करके 6 महीने बीत गया पीड़ित ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने के लिए थाने के चक्कर लगाता रहा। फिर पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को पत्र सौंप कर ट्रैक्टर ट्राली बरामद करने की गुहार लगाई। एसपी ने एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी को मामला सौंपते हुए जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए। एसओजी प्रभारी दिवाकर तिवारी ने अपनी टीम तैयार कर जांच शुरू कर दी। एसपी को पत्र देने के 10 दिन के भीतर ही एसओजी प्रभारी ने ट्रैक्टर ट्राली सकुशल बरामद कर लिया। वही ट्रैक्टर बरामदगी के दौरान एसओजी को कई जगह पर कड़े संघर्ष भी झेलना पड़ा लेकिन।एसओजी ने अभियुक्त गुड्डू पुत्र बल्ला निवासी बबौरा बेला थाना मजगयी जनपद लखीमपुर खीरी को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से ट्रैक्टर ट्राली बरामद किया। इस दौरान एसओजी टीम को गांव वालों ने घेरकर विरोध किया एसओजी प्रभारी ने स्थानीय पुलिस की मदद लेकर अभियुक्त समेत ट्रैक्टर ट्राली लाकर मोतीपुर पुलिस के हवाले किया। लगभग साढ़े छ महीने पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर ट्राली का खुलासा करने वाली एसओजी टीम की लोग सराहना कर रहे हैं ।वहीं क्षेत्रीय पुलिस के बारे में भी लोग तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं कि यदि पुलिस सतर्क होती तो बहुत पहले खुलासा हो चुका होता।