उन्नाव पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, भाजपा जिला प्रभारी की मां को दी श्रद्धांजलि

उन्नाव। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक शुक्रवार को भाजपा जिला प्रभारी की माता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के सीतापुर के जिला प्रभारी की मां का बीते 18 अगस्त को देहांत हो गया था। उनकी तेहरवीं कार्यक्रम में शामिल होने डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, सदस्य विधान परिषद स्वतंत्र राज्य मंत्री सहित अन्य कई नेता पहुंचे, जहां उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित की । इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी 10 में 10 सीट जीतेगी।

वहीँ प्रदेश में पहले प्राथमिक विद्यालय में आज ब्रॉडबैंड कनेक्शन की शुरुआत भी की । सीतापुर के जिला प्रभारी नीरज सिंह की माता गायत्री सिंह का बीते 18 अगस्त को बीमारी के चलते देहांत हो गया था। उनकी तेरहवीं कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, सदस्य विधान परिषद भूपेंद्र सिंह चौधरी, स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री उद्यान कृषि विपणन विदेश व्यापार दिनेश प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री सदस्य विधान परिषद डॉक्टर महेंद्र सिंह, कारागार राज्य मंत्री सुरेश सिंह ने पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर अपर महाधिवक्ता रमेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह, मनोज सिंह, नीरज सिंह, राजीव कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। वापस जाते समय हसनगंज प्राइमरी स्कूल में पद्मिनी सिंह द्वारा एफटीटीएच कनेक्शन का उद्घाटन फीता काटकर किया। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इससे बच्चों को स्मार्ट क्लासेस, टीचरों की ऑनलाइन उपस्थिति सहित अन्य कार्य सरल हो जाएंगे।

विधानसभा उपचुनाव को लेकर बताया कि पार्टी 10 की 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। जनता भाजपा के साथ है। स्थानीय लोगों ने डिप्टी सीएम से स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठाए तो उन्होंने कहा कि आप लोगों के द्वारा जो भी समस्या अवगत कराई गई हैं इसकी जांच कराई जाएगी, जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button