बड़ागांव में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

धार्मिक स्थल पर मांस फेंकने वाले अराजक तत्वों की तलाश में जुटी जीसी पुलिस

जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र के बडा़गांव में शनिवार की सुबह दो धार्मिक स्थलों पर अराजक तत्वों द्वारा मांस के टुकड़े फेंककर माहौल खराब करने की कोशिश की। पुलिस की सक्रियता और स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते दोनों वर्गों में आपसी सौहार्द बिगड़ने से बच गया।

उक्त गांव स्थित चौराहे पर और पश्चिम मोहल्ले के धार्मिक स्थलों पर अराजक तत्वों ने मांस के अवशेष फेंक कर दो वर्गों के बीच विवाद कराने की साजिश रची। सुबह दर्शन के लिए जब कुछ लोग पहुंचे तो नज़ारा देखकर दंग रह गए। जिसकी सूचना पूरे गांव में फैल गई। भारी संख्या में लोग पूजा स्थलों पर इकट्ठा हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आदेश कुमार त्यागी, क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर धार्मिक स्थलों की सफाई कराकर ग्रामीणों को बहुत जल्द अराजक तत्वों को गिरफतार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि माहौल को खराब करने की कोशिश करने वाले बहुत जल्द पुलिस की हिरासत में होंगे। पुलिस की टीम उनकी पहचान करने में जुटी है।

Related Articles

Back to top button