किन्नर मामले में पांच के विरुद्ध मुकदमा, दो गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी

किन्नर का बाल काटकर चप्पल पर थूक कर चटवाने का विडियो हुआ था वायरल

किन्नरों ने किन्नर साथी को बचाने की लगाई थी गुहार

बलिया। सोशलमीडिया पर दो किन्नरों के बाल काटने और एक किन्नर से चप्पल पर थूक कर चटवाने का विडियो वायरल होने के मामले उभाव पुलिस ने पीड़ित रुपा किन्नर पुत्री काशीनाथ निवासी बीबीपुर थाना उभांव की तहरीर पर पांच लोगों को विरुद्ध संबंधीत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस की जांच में दो किन्नरों के बीच क्षेत्राधिकार व वर्चस्व को लेकर विवाद का मामला प्रकाश में आया है।

बता दे कि सोशलमीडिया पर वायरल विडियो में स्पष्ट दिख रहा है कि दो किन्नरों के बाल काटे गए है। जिनमें से एक किन्नर से चप्पल पर थूककर चटवाया जा रहा है और क्षेत्र में न आने की धमकी दी जा रही है। इस मामले में पीड़ित रुपा किन्नर पुत्री काशीनाथ निवासी बीबीपुर बेल्थरारोड ने उभाव थाने तहरीर दिया है कि 10 मार्च 2024 को मैं अपने साथियों के साथ बधाई मांगने जजमानी में जा रही थी। हम लोग जैसे ही तेन्दुहारी भट्टे के पास पहुँचे। वैसे ही मन्दु गिरी पुत्र अशोक गिरी निवासी कैथी खतीमपुर थाना उभाँव बलिया, राहुल सिंह पुत्र अज्ञात जिला मऊ, भोली किन्नर उर्फ जितेन्द्र पुत्री पंचानन्द निवासी बीबीपुर थाना उभांव बलिया, मनीषा किन्नर निवासी औरंगाबाद मऊ, नैना किन्नर निवासी मिर्जाहाजीपुरा जिला मऊ ने रास्ते में रोक लिया और हम लोगों को गाली गुप्ता देते हुए मेरे साथ जा रही नैना गुप्ता किन्नर को जबरदस्ती अपने साथ तथा हम लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए लेकर चले गए। जिसे यह लोग किसी सुनसान स्थान पर रखे हुए है। इस मामले में उभाव पुलिस ने नामजद पांचों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 147, 342, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी मनीषा किन्नर व राहुल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

Related Articles

Back to top button