पॉवर एन्जिल व मीना मंच संबंधी गतिविधियों का हुआ आयोजन
वज़ीरगंज । नगर के बीआरसी केंद्र पर त्रिदिवसीय सेल्फ स्टीम सुगमकर्ता प्रशिक्षण का समापन शनिवार को किया गया । प्रशिक्षक मंडल में ब्लॉक बिसौली व कादरचौक के प्रशिक्षकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों को मीना मंच एवं जेंडर व रंग रूप संबंधी भेद भाव को छात्रों में दूर करने के लिए जागरूक किया ।
ब्लॉक संसाधन केंद्र वज़ीरगंज में चल रहे त्रिदिवसीय सेल्फ स्टीम सुगमकर्ता प्रशिक्षण का शनिवार को राष्ट्रगान के साथ समापन किया गया । प्रशिक्षक मंडल में चंचल उपाध्याय व मोनिका शर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं का परिचय प्राप्त करने के बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ स्वागत वंदन अभिनंदन से किया गया । प्रशिक्षण सत्र में शारदा आओ , परिवेश बदले , एक कदम स्वच्छता की ओर , शारीरिक दृष्टि का प्रभाव , जलवायु परिवर्तन का प्रभाव , स्वस्थ शरीर, तन दुरुस्त मन दुरुस्त , मीडिया में आदर्श रूप , शरीर से जुड़ी हानिकारके बातों का ज्ञान एवं पोषण संबंधी ज्ञान पर विस्तृत चर्चा एवं गतिविधियां की गयीं । इसके बाद कॉमिक्स के आधार पर नाटक व मंचन करके छात्रों में आत्मबल व आत्मविश्वास संबंधी जागरूक उद्देश्य प्रकट किये गये । तत्पश्चात मेरी थाली नामक सत्र में पोषण एवं संतुलित आहार के बारे में समझाया गया । प्रशिक्षण में छात्र व छात्रों के आत्म विश्वास एवं मुख्यता छात्रों को सुरक्षा की दृष्टि से समस्त हेल्प लाइन नंबरों को नोट कराया गया जिससे विद्यालयों के साथ साथ समाज मे भी छात्राओं व बेटियों को सुरक्षात्मक एहसास हो । प्रशिक्षण मंडल से चंचल उपाध्याय शिवि ने प्रशिक्षण के अंत मे नारी शक्ति से संबंधित गीत प्रस्तुत किया ।
नारी शक्ति का वंदन,कैसे करें हम अभिनंदन?
नारी करती है क्रंदन ,कैसे करें हम अभिनंदन।।
हवा में महके जैसे चन्दन ,बन्द हो नारी का क्रंदन।
करे जो नारी शक्ति वंदन,उनका दिल से अभिनंदन।।
प्रशिक्षण के अंतिम सत्र में डॉ हिलाल बदायूँनी ने नारी शक्ति पर विस्तृत चर्चा करते हुए दो पंक्तियां पेश की
देखिए कुदरत की ये भी इक अजब सौगात है ।
लड़कियों से दो घरों में नूर की बरसात है ।
प्रशिक्षण के अंत मे सभी प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रगान एवं प्रशिक्षक मंडल का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में डॉ हिलाल अहमद , सुमत मिश्रा , प्रियंका कटियार , वैशाली शाक्य , प्रगति कमल , रूपा रानी गुप्ता , एकता , ज्योत्स्ना शंखधार , गौरव कुमार , मुहम्मद आफाक , प्रतिभा चौहान , प्रिया सैनी , कुसुमा पाठक सरैय्या अंशु शर्मा आदि मौजूद रहे ।