शिक्षक दिवस पर एक पेड़ गुरु के नाम रोपित
बाराबंकी। जिस तरह गुरु शिष्य के अंदर से अज्ञानता रूपी अंधकार को भगाकर ज्ञान रूपी प्रकाश को समाहित कर देता है ठीक उसी तरह पेड़ भी शरीर से छोड़ी गई कार्बनडाई ऑक्साइड गैस को निगल कर हम सबको समान रूप से जीवन दायिनी ऑक्सीजन गैस प्रदान कर हमें जीवित रखते है।इसके अलावा पेड़ हमें समानता और निरंतर बढ़ते रहने की शिक्षा भी देते है।इसलिए पेड़ भी हमारे गुरु हैं।
उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विकासखंड देवा स्थित श्याम बाल विद्या मंदिर तकाजीपुर में सभी शिक्षकों को विद्यालय द्वारा दिए गए अन्य पुरुस्कारों के साथ एक पेड़ गुरु के नाम भेंटकर सम्मानित करने के उपरान्त व्यक्त किए।इस अवसर स्कूल प्रबंधक संजय कुमार,प्रधानाध्यापक रेखा वर्मा,अनुभा मौर्या,ममता मौर्या,शिवानी यादव,प्रीती यादव,खुशबू यादव, लारेब वारसी,खुशबू देवी,लक्ष्मी वर्मा,दिव्या मिश्रा,रवि यादव,मोहम्मद जाशिम,देवेंद्र कुमार,आयुष मौर्या,ऋषभ वर्मा, जे के ए प्रमुख जिला महासचिव पुरुषोत्तम कुमार आदि मौजूद रहे।इसी तरह अंसरा पब्लिक स्कूल खेवली के प्रबंधक अंगद कुमार कश्यप की मौजूदगी में सभी शिक्षकों को गिफ्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया।इससे पूर्व चेयरमैन श्री यादव की विशेष मौजूदगी एवं देवा रेंजर मयंक सिंह के नेतृत्व में वन विभाग द्वारा किसान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ईस्माइलपुर में एक पेड़ गुरु के नाम आम का पेड़ रोपित किया गया।इस अवसर पर वन दरोगा सुनील सिंह चौहान व वन दरोगा मनोज कुमार,प्रधानाचार्य अशोक कुमार त्रिपाठी,वाचर कमलेश कुमार,कल्लू,अजीत कुमार सहित स्कूल के शिक्षकगण एवं बच्चें उपस्थित रहे।सभी शिक्षकों को वन विभाग के अधिकारियों द्वारा पुरुस्कृत भी किया गया।इसी क्रम में उमरी गांव के निवासी गजेंद्र सिंह उर्फ मोनू यादव,हिमांशू यादव,अमरेश कुमार,मनीष कुमार,शिवम यादव आदि छात्रों ने अपने गांव में दो आम के पेड़ रोपित कर एक पेड़ गुरु के नाम मुहिम के सहभागी बने।