बदायूं । रोडवेज बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों का सफर राममय होगा। इस संबंध में सरकार की ओर से फरमान जारी कर दिया गया है। 22 जनवरी तक रोडवेज की प्रत्येक बस में यात्रा के दौरान लगे म्यूजिक सिस्टम के जरिये प्रभु श्रीराम से जुड़े गीत एवं भजन चलाए जाएंगे। एआरएम ने इस फरमान के बारे में सभी ड्राइवरों को निर्देशित कर दिया है।
श्रीरामतीर्थ क्षेत्र अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर प्रदेश में राममय माहौल बना हुआ है। शहर से लेकर गांवों में रामदूत पूजित अक्षत देकर निमंत्रण बांट रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर शोभा यात्राएं निकाली जा रही हैं एवं भजन-कीर्तन का दौर जारी है। इसी बीच सरकार की ओर से 22 जनवरी तक सभी रोडवेज बसों में राम भजन बजाये जाने के निर्देश जारी किए गये हैं। सरकार के इस फरमान का पालन बदायूं डिपो में भी किया जाएगा और बदायूं डिपो में निगम की 120 एवं अनुबंधित 43 बसों में प्रभु श्रीराम से जुड़े भजन और गीत बजाए जाएंगे। एआरएम डीके चौबे ने बताया कि रोडवेज बसों में भगवान श्रीराम के ऊपर लिखे व गाए गए गीत, भजन बजाए जाएंगे। इस संबंध में ड्राइवरों को दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
आनंदविहार तक संचालित रोडवेज बसें
बदायूं डिपो की बसें आनंदबिहार एवं देहरादून, टकनपुर तक संचालित होती हैं। इसके अलावा लोकल में मुरादाबाद, बरेली, कासगंज, मथुरा, अलीगढ़, गंजडुडवारा, दातागंज, फर्रुखाबाद, जलालाबाद, शाहजहांपुर, गढ़िया रंगीन के लिए बसों का संचालन होता है।
जिन बसों में नहीं उनमें सिस्टम लगवाएं
रोडवेज एवं अधिकांश निगम की बसों में म्यूजिक सिस्टम लगा हुआ हैं, वहीं जिन बसों में नहीं है उनमें लगवाने के निर्देश दिए गये हैं, जिससे कि प्रभु भगवान श्रीराम से जुड़े भजन यात्रियों को सफर के दौरान सुनाये जा सके। एआरएम ने इस संबंध में फोरमेन एवं अनुबंधित बस मालिकों को निर्देश जारी कर दिए हैं।