मलिहाबाद में ट्रांसफार्मर तोड़कर तेल व क्वायल चोरी

मलिहाबाद, लखनऊ। मलिहाबाद में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने एक ट्रांसफार्मर का तेल और क्वायल चोरी कर लिया। जिसके कारण लोगों को बिजली सप्लाई नहीं मिल सकी। इस मामले में बिजली विभाग ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

मलिहाबाद उपकेंद्र के अवर अभियंता त्रिभुवन सिंह ने मलीहाबाद पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मलिहाबाद कस्बे के गल्ला मंडी में सुनील गुप्ता के प्लांट में 250 केवीए का ट्रांसफार्मर रखा हुआ था जिससे बिजली आपूर्ति की जा रही थी। शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने बिजली जाते ही ट्रांसफार्मर को निशाना बनाते हुए उसे तोड़कर तेल और क्वायल चोरी कर फरार हो गए। इसकी वजह से बिजली ठप हो गई। बिजली जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। मौके पर पहुंचे कर्मचारियों ने जब देखा कि ट्रांसफार्मर टूटा हुआ है और उसमें तेल व क्वायल नहीं है तब उन्होंने अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने निरीक्षण किया इसके बाद मलीहाबाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। मौके पर मलीहाबाद पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटा लिए हैं। वहीं बिजली विभाग की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है। चोरी की वजह से शनिवार को करीब बारह बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी। इस दौरान उपभोक्ताओं को बिजली की न मिल पाने की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी।

Related Articles

Back to top button