बदायूँ : 13 फरवरी। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत वल्नरेबिल/क्रिटिकल मतदेय स्थलों के चिन्हीकरण एवं कार्यवाही से सम्बन्धित सेक्टर आफिसर एवं सेक्टर पुलिस आफिसर का प्रशिक्षण मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार की अध्यक्षता में डायट स्थित ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
डीईओ ने कहा कि निर्वाचन के कार्य को जितनी सक्रियता से करेंगे यह आपके लिए उतना ही अच्छा होगा। निर्वाचन प्रक्रिया 03 उद्देशों पर होती है, कि निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से होना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने क्षेत्र का भ्रमण कर आवश्यकता अनुसार व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी से करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी के निर्देश दिए की निर्वाचन प्रक्रिया का फीडबैक लेते रहे। डीएम ने निर्देश दिए की सभी अधिकारी संबंधित सूचनाओं को 25 फरवरी तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि कि चुनाव कार्य में गलती माफ नहीं होगी, इसलिए प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की कोताही न बरते।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रेनू सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट अरुण कुमार, एसपी आरए राममोहन सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारी एवं अन्य सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।