यातायात माह का हुआ शुभारंभ, नियमों का पालन न करने वालों पर कसेगा शिकंजा

एसपी ने दिलाई शपथ, जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना


हमीरपुर : बुधवार को मुख्यालय स्थित परेड ग्राउंड से यातायात माह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने उपस्थित छात्र छात्राओं व अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधी शपथ दिलाई और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर एसपी ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन करें। ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और बेवजह जान गंवाने वाले लोगों की जान बच सके।
एसपी ने कहा कि यदि हम इन नियमों का पालन करेंगें तो हमारा जीवन सुरक्षित रहेगा। उन्होंने सभी बच्चों को संदेश देते हुए कहा कि उनके अभिभावक जब भी घर से निकले तो उन्हें हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक ने भी यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हम सभी को सीटबेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। शराब के नशे में वाहन नही चलाना चाहिए। एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने सड़क सुरक्षा से जुड़े नियम कानून बच्चों को बताए और नियमों का पालन न करने पर होने वाली हानि भी बताई। इस मौके पर यातायात सीओ घनश्याम सिंह ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी। गोष्ठी के बाद परेड से जागरूकता रैली निकाली गई। जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन:परेड पहुंची। जहां पर उसका समापन हुआ। इस मौके पर एएसपी मायाराम वर्मा, सीओ राजेश कमल, सीएमओ डा.गीतम सिंह, एडीएम डा.नागेंद्रनाथ यादव, भाजपा नेता राजीव शुक्ला, टीआइ हरवेंद्र सिंह, कोतवाल दुर्गविजय सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन जलीस खान व अनवर खान ने किया।

Related Articles

Back to top button