रामपुर। राहे मुर्तजा पर शहीद भगत सिंह मार्केट पर व्यापारियों ने दरी बिछाकर भूख हड़ताल की। इस मौके पर समस्त व्यापारियों ने राहे मुर्तजा रोड के श्रम न्यायालय के पास के शॉकर कमानी व्यापारी कुर्बान अली की दुकान छीनकर वायदा मुताबिक दुकान नहीं दिये जाने से तबाह बर्बाद व्यापारी ने पूरी रात रो-रोकर सुबह चार बजे अपने प्राण त्याग दिए। नगर पालिका परिषद की इस कार्रवाई से पूरे जनपद के व्यापारियों में रोष हैं। साथ ही पीड़ित को 50 लाख रुपए के मुआवजे की व नगर पालिका के दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। भूख हड़ताल पर व्यापारियों को संबोधित करते हुए व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी ने कहा कि रामपुर में लगातार व्यापार को उजाड़ने का व तबाह बर्बाद करने का कार्य चल रहा हैं। हद यहां तक हैं कि मासूम ठेला व्यापारियों के भी फल सड़क पर फेंक कर उनके ठेलों को नगर पालिका के कूड़े की गाड़ी में डालकर जब्त कर नगर पालिका भेजा जा रहा हैं। शहीद भगत सिंह मार्केट के व्यापारी पूर्ण रूप से कानूनी रूप से वैध हैं व उनके पक्ष में तीन बार न्यायालय का आदेश भी जारी हो चुका हैं।
इस अवसर पर यह निर्णय लिया गया की रामपुर चीनी मिल बंद होने से अब गन्ना समिति के कार्यालय की कोई बहुत बड़ी आवश्यकता नहीं रह रही हैं राहे मुर्तजा रोड स्थित गन्ना समिति कार्यालय को शिफ्ट कराकर राहे रजा रोड पर पीसी झुनझुनवाला की दस हजार गज की कोठी में शिफ्ट कराया जाएगा जो कि वर्तमान में चीनी मिल की ही संपत्ति हैं।इस मौके पर पप्पू खान, अरविंद गुप्ता, अब्दुल बासिक, फहीम सैफी, इमरान खान, दिलशाद हुसैन, सलीम खान, गुलवेज खान, संदीप शर्मा आदि मौजूद थे।