मलिहाबाद थाना क्षेत्र में एक किसान के खेत में बोई आलू की फसल पर दबंगों ने ट्रैक्टर चला कर तहस-नहस कर दिया। जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो उसको पुलिस के सामने ही जमकर पीट दिया। पीड़ित ने दबंगों पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
मलिहाबाद थाना क्षेत्र के रामनगर मजरा ढकवा गांव निवासी रामबाहाल यादव ने बताया कि मंगलवार दोपहर वह अपने खेत गया तो वहां पर लगे पिलर टूटे पड़े थे। पिलरों को फिर से गाड़ने के लिए वह जुट गया तो वहां पहुंचे उसके भाई व तीन अन्य लोगों ने पहुंचकर पिलरों को गाड़ने के लिए मना करने लगे और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। उसने विरोध जताया तो उसे मारा पीटा। पीड़ित ने किसी तरह से इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में की। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया तो पुलिस के सामने ही आरोपियों ने पीड़ित राम बहाल यादव को जमकर पीट दिया और ट्रैक्टर से आलू की फसल को जोतवा दिया। पीड़ित के अनुसार दबंग की पिटाई से उसके चोटे आई हैं। वहीं उसने बताया कि विपक्षी इतने दबंग किस्म के हैं कि उसे जान से मार डालने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित के अनुसार यह लोग अपराधिक प्रवत्ति के हैं इनके विरुद्ध पहले से ही मुकदमे दर्ज हैं। उसे डर है कि कहीं यह लोग उसे जान से मार ना डालें। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित रामबहाल यादव ने मलिहाबाद थाने में न्याय की गुहार लगाते हुए कार्यवाही के लिए तहरीर दी है। इंस्पेक्टर मलिहाबाद सुरेश सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। वहीं खेत जोतने वाले ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध शांति भंग में कार्यवाही की गई है।