एस पी से शिकायत कर लगाई गुहार
बाँदा| बड़ोखरखुर्द ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत की दलित महिला प्रधान से छेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।पीड़िता की शिकायत थाने में नहीं सुनी गई तो एसपी से मुलाकात कर फरियाद की। एसपी ने आरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।महिला प्रधान के मुताबिक,3 जून की शाम करीब 6 बजे गांव के दो दबंग घर के बाहर पहुंचे।बेवजह गालियां देने लगे। दरवाजा खोलकर बाहर आई और गालियां देने का विरोध किया तो छेड़छाड़ करते हुए मारने-पीटने लगे। एक युवक ने बीचबचाव की कोशिश की तो उसे थप्पड़ जड़ दिए।शोर सुनकर लोग जुट गए।ग्रामीणों के घेरने पर आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए भगा निकले।पीड़ित प्रधान के मुताबिक,आरोपित की शिकायत देहात कोतवाली में की।पुलिस ने दोनों को कोतवाली बुलाया।शिकायत के बाद भी दोनों को शाम को छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया,कि ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी।पर कोई तहरीर नहीं दी थी।इससे रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई।एसपी के यहाँ जाने की बात पता चली है।ग्राम प्रधान से मामले की तहरीर मांगी गई है,जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।