कल ट्रैफिक पुलिस मनाएगी राहगीर दिवस, रूट रहेगा परिवर्तन

मथुरा। यातायात के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए ट्रैफिक पुलिस 12 फरवरी को राहगीर दिवस मनाएगी। इसके चलते मंगलवार सुबह सात बजे से 10 बजे के बीच चौकी बागबहादुर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके तहत सोमवार रात 11.55 बजे से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक सभी वाहनों का मार्ग परिवर्तन रहेगा।

ट्रैफिक इंचार्ज शौर्य कुमार ने बताया

  • स्टेट बैंक चौराहे से भरतपुर गेट, डेंपियर नगर तथा विकास बाजार की ओर जाने वाले वाहन स्टेट बैक चौराहे से मछली फाटक पुल के साइड सर्विस रोड जैन फर्नीचर शाप मोड़ से डेंपियर नगर होते हुए भरतपुर गेट एवं विकास बाजार जा सकेगे।
  • भरतपुर गेट स्टेट बैक चौराहे की ओर आने वाले वाहन सौख अड्डा तिराहे से डेंपियर नगर चौराहा और अहिल्याबाई होल्कर चौक से जैन फर्नीचर शाप मोड़ से मछली फाटक पुल के साइड सर्विस रोड से स्टेट बैंक चौराहे की ओर जा सकेगे।
  • विकास बाजार से स्टेट बैंक चौराहे की ओर आने वाले वाहन महाराज सूरजमल चौक (मथुरा म्यूजियम) से अहिल्याबाई होल्कर चौक से जैन फर्नीचर शाप मोड़ से मछली फाटक पुल के साइड सर्विस रोड से स्टेट बैंक चौराहे की ओर जा सकेंगे।

होली को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद

जीआरपी और आरपीएफ सतर्क हो गई है। सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। अतिरिक्त जवान लगाए जाएंगे। जीआरपी ने मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल की मांग की है। होली पर ट्रेनों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए जंक्शन रेलवे स्टेशन का सुरक्षा घेरा कसा जाएगा। जीआरपी और आरपीएफ के अतिरिक्त जवान तैनात किया जाएगा। ट्रेन और प्लेटफार्म की सुरक्षा के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया जाएगा। जंक्शन पर 15 मार्च से अतिरिक्त जवानों की तैनाती कर दी जाएगी। जीआरपी थाना प्रभारी संदीप तोमर ने बताया कि होली पर अतिरिक्त जवान तैनात किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button