नई दिल्ली। कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला है। बीएसई का सेंसेक्स 200.96 या 0.28% अंक की तेजी के बाद 72,627.60 स्तर पर खुला है। वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 22,103.45 स्तर पर खुला है। निफ्टी में 0.28 अंक की तेजी रिकॉर्ड हुई है।
बीते कारोबारी दिन कैसा रहा था मार्केट
बीते कारोबारी दिन शुक्रवार की बात करें तो सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए थे।
सेंसेक्स 376.26 अंक या 0.52% की तेजी के बाद 72,426.64 स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी 129.90 अंक या 0.59% बढ़त हासिल कर 22,040.70 अंक पर पहुंचा था।
आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी पर बजाज ऑटो, अदानी पोर्ट्स, डॉ रेड्डीज लैब्स, अदानी एंटरप्राइजेज और कोल इंडिया प्रमुख लाभ में रहे, जबकि विप्रो, टीसीएस, एलएंडटी, एचडीएफसी लाइफ और एलटीआईमाइंडट्री घाटे में रहे। लगभग 2067 शेयर बढ़े हैं और 638 शेयर गिरे हैं।