आज संदेशखाली दौरे पर जाएंगी राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा, डीएम और एसपी के साथ करेंगी मुलाकात…

कोलकाता। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के अशांत संदेशखाली में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए सोमवार को वहां का दौरा करेंगी। संदेशखाली इलाके में बड़ी संख्या में महिलाएं पिछले कुछ दिनों से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के फरार नेता शाहजहां शेख और उनके साथियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।

महिलाओं ने लगाए गंभीर आरोप
महिलाओं का आरोप है कि शाहजहां और उनके समर्थकों ने उनका यौन उत्पीड़न किया और जबरन जमीन पर भी कब्जा कर लिया है। इस घटना को लेकर चिंतित महिला आयोग की अध्यक्ष संदेशखाली में पीडि़त महिलाओं और स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद उत्तर 24 परगना जिले के डीएम व एसपी के साथ भी बैठक करेंगी।

इसके बाद मंगलवार को राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के साथ भी बैठक करने की बात है। इसको लेकर आयोग की ओर से संबंधित अधिकारियों को पहले ही सूचित किया गया है। इससे पहले आयोग की एक टीम ने हाल में संदेशखाली जाकर जमीनी हालात की जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी थी। इसमें स्थानीय महिलाओं ने तृणमूल नेताओं पर यौन शोषण और पुलिस के खिलाफ शारीरिक उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

पुलिस प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप
रिपोर्ट में पुलिस प्रशासन पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट में स्थिति को बेहद चिंताजनक बताते हुए कहा गया कि पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करना तो दूर उल्टे इस मामले में बोलने पर महिलाओं को धमकी देने के अलावा पुरुषों को झूठे आरोपों में गिरफ्तार किया गया। इसी रिपोर्ट के बाद आयोग की अध्यक्ष ने खुद संदेशखाली जाने का फैसला किया था।

Related Articles

Back to top button