आजमगढ़: हर साल की तरह इस बार भी आजमगढ़ महोत्सव का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जा रहा है. आगामी 18 से 22 सितंबर तक यह महोत्सव शहर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित होगा. इस वर्ष भी महोत्सव में देश भर के बड़े और नामी कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे. इनमें अल्ताफ राजा, सुदेश लहरी और अक्षरा सिंह जैसे प्रसिद्ध कलाकार शामिल होंगे. सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बैठक के दौरान जिले के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने आजमगढ़ महोत्सव के कार्यक्रम का लोगो जारी किया.
महोत्सव का आयोजन कार्यक्रम
जिलाधिकारी ने बताया कि आजमगढ़ जनपद के स्थापना दिवस के अवसर पर 18 से 22 सितंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा:
18 सितंबर: बैंड नाइट (राजस्थानी डांस और साधो बैंड)
19 सितंबर: ग़ज़ल और कॉमेडी नाइट (प्रतिभा सिंह बघेल और सुदेश लहरी)
20 सितंबर: ओल्ड इस गोल्ड नाइट (अल्ताफ राजा और ब्रदर्स डांस ग्रुप)
21 सितंबर: बॉलीवुड नाइट (पवनदीप अरुणिता और तनु श्रीवास्तव)
22 सितंबर: भोजपुरी नाइट (अक्षरा सिंह और आईटी डांस ग्रुप)
इन कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों की भी भागीदारी होगी.