आज से करे नीट यूजी के लिए आवेदन, इस आधिकारिक पोर्टल पर करे पंजीकरण, जानकारी के लिए पढ़े डिटेल्स…

नई दिल्ली। देश भर के मेडिकल कॉलेजों में संचालित होने वाले मेडिकल और डेंटल यूजी कोर्सेस (MBBS व BDS) के साथ-साथ तमाम आयुष कालेजों में यूजी कोर्सेस (BAMS, BHMS, BUMS, BYNS, आदि) में इस साल दाखिले के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) यानी नीट यूजी में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण जल्द ही शुरू किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नीट यूजी 2024 आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 9 फरवरी 2024 से आरंभ किए जाएंगे।

कम से कम 17 वर्ष की आयु वाले ही कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
हालांकि, नीट यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा। एनटीए द्वारा पिछले वर्ष की परीक्षा के लिए जारी अधिसूचना के अनुसार वे ही उम्मीदवार पंजीकरण कर सकेंगे, जिनकी आयु निर्धारित 17 वर्ष से कम न हो। आयु की गणना तिथि परीक्षा के वर्ष में 31 दिसंबर होगी। ऐसे में नीट यूजी 2024 के लिए पंजीकरण करने हेतु उम्मीदवारों का जन्म 31 दिसंबर 2007 को या इससे पहले हुआ होना चाहिए। ऐसे में 1 जनवरी 2008 या इसके बाद जन्मे उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकेंगे।

नहीं है कोई अधिकतम आयु सीमा
साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि नीट यूजी प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा है। ऐसे में कम से कम 17 वर्ष की आयु पूरा करने वाले और निर्धारित शैक्षिक योग्यता रखने वाले सभी आयु वर्ग के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।

कहां करें पंजीकरण?
एनटीए द्वारा नीट यूजी 2024 प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जरूरी पंजीकरण इस परीक्षा के आधिकारिक पोर्टल, neet.nta.nic.in पर स्वीकार किए जाएंगे। उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने के बाद इस पोर्टल पर एक्टिव होने वाले लिंक से अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button