आज 14 फरवरी को करीब 2000 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे शादियों में गूंजे मंत्र, ‘कुबूल, कुबूल’

रामपुर। वैलेंटाइन डे के मौके पर देशभर में प्रेम और विवाह का अद्वितीय उत्सव मनाया गया। आज 14 फरवरी को करीब 2000 जोड़े एक साथ परिणय सूत्र में बंधे, जिनकी शादियों में हंसी, खुशी और संजीदगी का अद्भुत संगम देखा गया। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर और अन्य प्रमुख शहरों में सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन किया गया, जहां बैंड-बाजा और मंत्रों के साथ ‘कुबूल, कुबूल’ की गूंज ने माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समारोहों का आयोजन खास तौर पर उन जोड़ों के लिए किया गया था, जो पारंपरिक विवाह से वंचित रह गए थे या जिनके पास साधन नहीं थे। इन सामूहिक शादियों में प्रशासन, समाजसेवी संस्थाएं और दानदाता मिलकर इन जोड़ों के लिए शादी की सभी व्यवस्थाओं का ध्यान रखते हुए एक भव्य और सशक्त आयोजन किया।

समारोह में भाग लेने वाले जोड़ों ने अपने जीवन के इस नए अध्याय को शुरुआत देने के लिए विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। एक जोड़े ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए सिर्फ एक शादी का दिन नहीं, बल्कि नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक है।”

इन सामूहिक शादियों ने न केवल प्रेम को सम्मानित किया, बल्कि समाज में समानता और भाईचारे का भी संदेश दिया।

Back to top button