लाठी-डंडों से पिट रहे एक युवक को बचाना एक व्यक्ति को पड़ गया भारी

नोएडा। कोतवाली फेज-दो क्षेत्र में लाठी-डंडों से पिट रहे एक युवक को बचाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। आरोपितों ने पीड़ित पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एक व्यक्ति को सरियों और लाठी-डंडों से जमकर पीटा
गांव इलाहाबास के पवन ने दर्ज कराई एफआईआर में बताया कि वह 27 मई की रात करीब 9 बजे वह अपने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन से कर्मचारियों के लिए खाना लेने पुराना कोर्ट कांप्लैक्स फेज-दो पहुंचा। वहां कैंटीन पर चार लोग मिलकर एक व्यक्ति को बुरी तरह सरियों व लाठी-डंडों से मार रहे थे।

आरोपितों ने पीड़ित पर चाकू से किए कई वार
उसे छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन आरोपितों ने पीड़ित पर चाकू से कई वार कर दिए। चाकू लगते ही शिकायतकर्ता घायल होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने घायलावस्था में चौधरी अस्पताल पहुंचाया। जहां उपचार हुआ।

पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा किया दर्ज
हालत में सुधार होने पर पीड़ित ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button