बाढ़ पीड़ितों का हाल जानने पूरनपुर के बाढ़ग्रस्त दर्जनो गांवो मे पहुंचे सपा नेता राजकुमार “राजू” पीड़ितों की आर्थिक सहायता कर बाटी खाद सामग्री

पूरनपुर। समाजवादी युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजकुमार राजू ने जनपद में आई बाढ़ पीड़ितों का हाल जाना इसी क्रम मे वह पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो बाढ़ ग्रस्त गांवो जिनमे सेल्हा,रमनगरा,गभिया सहराई,नौजलिहा नकटिहा,नेपाल बार्डर पर बसे गांव मे पहुँचे तथा बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों में बाढ़ राहत सामग्री बांटी सपा नेता राजकुमार “राजू ” ने कहा कि “पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र में आई बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में वह पीड़ित परिवारों के साथ है उनका प्रयास है की बाढ़ में हर परिवार को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जा सके राहत एवं बचाव कार्य के लिए उनकी पार्टी के नेता एव उनकी निजी टीम का ये प्रयास रहेगा की किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाए उन्होंने बाढ़ पीड़ितों में खाद समग्री के पैकेट, बिस्किट एव नमकीन एव अन्य खाने पीने का सामान भी दिए उन्होंने कहा जरूरतमंद उनसे राशन किट प्राप्त कर सकते है साथ ही वह लगातार पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र मे वितरित कराने का प्रयास भी कर रहे है उन्होने भाजपा सरकार की नाकामी का भी जिक्र किया कहा की क्षेत्र हर बार बाढ़ की चपेट में होता है इसके लिए सरकार को टीम गठित कर सर्वे कराना चाहिए जिससे यहां के लोगों को हर साल आने वाली बाढ़ से निजात मिल सके. बाढ़ पीड़ितों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने के साथ पर्याप्त मात्रा में नाव की व्यवस्था करने की मांग भी उन्होंने कहा की साथ ही इस सम्बंध मे उच्चाधिकारियों से वार्ता कर फसल के नुकसान के मुआवजा की भी मांग की उन्होंने सरकार द्वारा की जा रही मदद को नाकाफ़ी बताया उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को ये भरोसा दिलाया की इस आपदा में मै आपके साथ हूं”

इसके बाद उन्होंने बाढ़ से कटान किये हुए रास्तो एव नष्ट फ़सलो को भी देखा साथ ही कुछ घरों के गिरने पर हुए नुकसान को जाना इस दौरान एक विधवा एव अन्य ग्रामीणों के पूरी तरह से बाढ़ मे जमींदोज हो चुके मकान पर उनको आर्थिक सहायता की साथ ही आगे भी उनको हर सभव मदद का भरोसा दिया।

इस दौरान उनके साथ समाजवादी छात्र सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नोमान अली वारसी,बसंत भारती,भुवनेश कुमार,अनल विश्वास,संजय सरकार,मलकीत सिंह,गुरपेज,बादल,गोविन्द मिस्त्री आदि लोगो की उपस्तिथि रही।

Related Articles

Back to top button