इंदु मेहता
सोनभद्र। राबर्ट्सगंज सोनभद्र – शुक्रवार को बुद्ध अंबेडकर विचारोत्थान सेवा समिति के तत्वाधान में जनपद सोनभद्र के चोपन थाना अंतर्गत ग्राम चिरहूली में विगत वर्षों की भांति बौद्ध महोत्सव एवं विश्व महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत सारनाथ वाराणसी से आए पूज्य भन्ते बुद्ध ज्योति जी ने तथागत बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर एवं बुद्ध पूजा, त्रिशरण, पंचशील कराकर किया ।
मुख्य अतिथि जन अधिकार पार्टी की प्रदेश महासचिव माननीय इंदु मेहता ने कहा कि आज देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व आतंकवाद, आपसी कलह, आर्थिक तंगी, अंधविश्वास से जूझ रहा है इससे बाहर निकलने का मात्र एक ही रास्ता है वह है तथागत बुद्ध का मार्ग तथागत बुद्ध ने कहा है कि यदि दुख है तो उसका कारण है कारण है तो निवारण है और निवारण का मार्ग है परंतु उस मार्ग पर हम सभी को चलना होगा । तथागत बुद्ध के विचारों को दुनिया का हर व्यक्ति यदि आत्मसात कर ले तो पूरे विश्व में अमन चैन शांति एवं खुशहाली कायम हो जाएगी इसके लिए तथागत बुद्ध के द्वारा दिया गया त्रिशरण पंचशील एवं अष्टांगिक मार्ग को ग्रहण करना होगा और उसको अमल में लाना होगा । पूरे विश्व में तथागत बुद्ध का ही एक ऐसा मार्ग है जो वैज्ञानिक है व तर्क करने की खुली छूट देता है और बुद्ध कहते हैं कि यदि कोई भी बात जब तर्क की कसौटी पर खरी उतरे तभी उसे मानो, किसी के कह देने मात्र से मानने की जरूरत नहीं है ।
विशिष्ठ अतिथि सुमन्त सिंह मौर्य एवं जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में विश्व महिला दिवस की बात की जाए तो आज महिलाएं कहीं से किसी क्षेत्र में पीछे नहीं है पुरुषों के बराबर उनकी हर क्षेत्र में भागीदारी है देश प्रदेश की सरकार बनाने में भी महिलाओं की बराबर की भूमिका है परंतु महिलाओं को हमेशा से उपेक्षित रखा गया है जो देश के स्वस्थ लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं देश में जाति जनगणना कराकर जीवन के हर क्षेत्र में महिलाओं को 50% की हिस्सेदारी देते हुए देश में रहने वाले हर जाति धर्म वर्ग संप्रदाय के लोगों को उनकी संख्या के अनुपात में हिस्सेदारी दिए जाने की जरूरत है जिससे देश तरक्की एवं खुशहाली के रास्ते पर जाएगा ।
जिला पंचायत सदस्य सुनील सिंह गौण एवं अध्यक्षता कर रहे परमेश्वर यादव ने कहा कि भारत का संविधान तथागत बुद्ध की विचारधारा एवं सम्राट अशोक के शासनकाल पर आधारित संविधान है बाबा साहब ने जो संविधान देशवासियों को दिया है वह संविधान सबको बराबरी का अधिकार एवं बराबरी का सम्मान देता है जिस वोट से सरकार बनती है और वह सरकार आपकी एवं आपके आने वाली पीढियां का भाग्य विधाता होती है उस सरकार को भी बनाने में जो वोट का महत्व है,चाहे राजा का वोट हो अथवा किसान मजदूर गरीब का वोट हो अथवा महिला का वोट हो सबके वोट की कीमत बराबर होता है यह बाबा साहब की देन है इसलिए सभी को बराबर का सम्मान एवं अधिकार दिलाना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है ।
कार्यक्रम आयोजक मंगला प्रसाद मौर्य ने बुद्ध महोत्सव में आए हुए लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
बुद्ध महोत्सव समारोह को बतौर विशिष्ठ अतिथि जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर भागीरथी सिंह मौर्य, एड0 विकाश शाक्य, जिला महामंत्री रविरंजन शाक्य, डॉ0 ओ0 पी0 मौर्य, इंदु मौर्य, ने भी सम्बोधित किया ।
बुद्ध महोत्सव कार्यक्रम में कांग्रेस नेता बाबूलाल पनिका, डॉक्टर जे पी मौर्य, जय प्रकाश मौर्य, इंदु मौर्य, राकेश, कालीचरन, सुपरस , इंद्राज, रमेश मौर्य, सन्त कुमार, लोरिक चौहान, अनिल प्रधान, धर्मेन्द्र प्रधान, रामाश्रय भारती प्रधान, सन्तोष यादव , शीतल यादव, सहित हजारो लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान परमेश्वर यादव एवं संचालन रविंद्र कुशवाहा ने किया ।
भागीरथी सिंह मौर्य