गॉधी जी व शास्त्री जी के जीवन आदर्शों को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि: जिलाधिकारी

बहराइच। गॉधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई जिलाधिकारी मोनिका रानी ने राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी जी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती की शुभकामनाएं एवं बधाई देते कहा कि गॉधी जी व शास़्त्री जी के सत्य और अहिंसा पर आधारित विचार हमेशा प्रासंगिक रहेंगे। सादा जीवन उच्च विचार, मितव्ययिता, नैतिकता, भाई-चारा तथा सर्वधर्म संभाव जैसे आदर्श जीवन मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा हमें महात्मा गॉधी जी से मिलती है। मोनिका रानी ने सभी का आहवान किया कि किसी दूसरे की आलोचना किये बिना हम जहॉ पर भी हैं, अपने कर्तव्यों का निर्वहन भली प्रकार से करें यही देश के शहीदों को सच्ची श्रृद्वांजलि होगी। डीएम ने कहा कि हमें गॉधी जी व शास्त्री जी के आदर्शों का संकल्प लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ देश की उन्नति के लिए कार्य करना होगा।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय शर्मा, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राम दयाल, प्रशिक्षु पीसीएस अंजली यादव, ईदगाह के इमाम मौलाना वलीउल्लाह, फादर प्रकाश सौरंग, सेनानी परिषद के करमवीर सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला। वक्तागण ने कहा कि हमें अपनी ज़िम्मेदारियों को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की प्रेरणा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन से मिलती है। वक्ताओं ने कहा कि 02 अक्टूबर ऐसी तिथि है जिस दिन देश ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व की दो महान विभूतियांे महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्मदिवस है।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित व सेनानी वीरांगना श्रीमती कबूतरी देवी, चन्द्रकान्ती, कर्मवीर सिंह एडवोकेट, राजू मिश्रा, वेद प्रकाश सिंह, अजय कुमार सिंह, जमीला, मो. तारिक बेग, सरदार आंेकार सिंह, मनोज अग्रवाल, गिरीश चन्द्र, अशोक कुमार अग्रवाल, शिव शंकर व अमरनाथ अग्रवाल को पुष्पगुच्छ, मिष्ठान व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। अभियान अन्तर्गत गुड वर्क के लिए रवि चन्द्र शर्मा व अश्वनी कुमार को भी सम्मानित किया गया तथा क्षय रोग से ग्रसित 15 बच्चों को पोषण किट का वितरण भी किया गया। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता 1.0 के विजेताओं मुकेश कुमार, प्रेम प्रकाश, मंसूर अहमद व सलमा बेगम को पेन ड्राईव, प्रभात कुमार श्रीवास्तव को स्मार्ट फोन व ओंकार नाथ पावर बैंक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया गया।

इसके अलावा क्षय रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत टी.बी. मुक्त हुए जिले के 15 ग्रामों भैंसाही, भैसहा, गुन्दौरा, उमरी दहलो, खुजकीपुर, विश्वनाथ गांव, परिणामपुर, जलालपुर बसहिया, सुल्ताना माफी बनिहारी, भदवानी, बहोरवा, दूसरा पारा, करीडीहा व परसिया पण्डित के ग्राम प्रधानों कांस्य मोमेन्टों तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान कवियों एवं शायरों लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल,’ अल्लन बहराइची, नज़र बहराइची व रईस सिद्दीकी द्वारा काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गईं। जबकि भानू जायसवाल द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। डा. वेद मित्र शुक्ल ने बॉसुरी वादन कर गांधी जी के प्रिय भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम, पतित पावन सीता राम’’ को प्रस्तुत किया। डीएम द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली माण्टेसरी स्कूल की छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।

Related Articles

Back to top button