यहाँ जाने भारत-इंग्‍लैंड के बीच चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन का अब तक हाल…

नई दिल्‍ली। भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज रांची के जेएससीए स्‍टेडियम में चौथे टेस्‍ट के दूसरे दिन का खेल जारी है। इंग्‍लैंड की टीम ने शनिवार को अपनी पारी 302/7 के स्‍कोर से आगे बढ़ाई।

याद दिला दें कि बेन स्‍टोक्‍स ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया और जो रूट के शानदार शतक की मदद से पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया। रूट 226 गेंदों में 9 चौके की मदद से 106 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके साथ ओली रोबिंसन ने 66 गेंदों में 5 चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 35 रन बनाए।

बता दें कि डेब्‍यूटेंट आकाशदीप के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने एक समय इंग्लैंड को 112/5 के स्‍कोर पर बैकफुट पर धकेल दिया था। फिर जो रूट ने बेन फोक्‍स के साथ शतकीय साझेदारी करके इंग्लिश टीम की वापसी कराई।

दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, टॉम हार्टली, ओली रॉबिन्सन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

भारत की प्‍लेइंग 11 – रोहित शर्मा, यशस्‍वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रूव जुरैल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाशदीप और मोहम्‍मद सिराज।

इंग्‍लैंड 352 रन पर ऑलआउट
रवींद्र जडेजा ने जेम्‍स एंडरसन को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके इंग्‍लैंड की पहली पारी का अंत किया। एंडरसन खाता नहीं खोल सके। इंग्‍लैंड की टीम 104.5 ओवर में 353 रन पर ऑलआउट हुई। जो रूट 274 गेंदों में 10 चौके की मदद से 122 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्‍यादा चार विकेट लिए। अकाशदीप को तीन विकेट मिले। मोहम्‍मद सिराज के खाते में दो विकेट आए। रविचंद्रन अश्विन को एक विकेट मिला।

जडेजा ने एक ओवर में झटके दो विकेट
रवींद्र जडेजा ने दूसरे दिन भारत को पहली सफलता ओली रोबिंसन का विकेट लेकर दिलाई। जडेजा ने पारी के 103वें ओवर की पहली गेंद पर रोबिंसन को विकेटकीपर ध्रूव जुरैल के हाथों कैच आउट कराया। रोबिंसन ने जडेजा की गेंद पर रिवर्स स्‍वीप शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद उनके ग्‍लव्‍स पर लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई। ओली रोबिंसन ने 96 गेंदों में 9 चौके और एक छक्‍के की मदद से 58 रन बनाए। फिर ओवर की चौथी गेंद पर जडेजा ने शोएब बशीर को प्‍वाइंट पर रजत पाटीदार के हाथों कैच आउट कराकर अपना तीसरा श‍िकार किया। बशीर खाता नहीं खोल सके।

103 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 351/9। जो रूट 120* और जेम्‍स एंडरसन 0* रन बनाकर खेल रहे हैं।

ओली रोबिंसन का अर्धशतक
ओली रोबिंसन ने अपने टेस्‍ट करियर का पहला अर्धशतक जमाया। रोबिंसन ने जडेजा द्वारा किए पारी के 95वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जमाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्‍होंने 81 गेंदों में 9 चौके और एक छक्‍के की मदद से पचासा पूरा किया। रूट के साथ मिलकर रोबिंसन ने इंग्‍लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए पसीना बहा रहे हैं।

97 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 336/7। जो रूट 110* और ओली रोबिंसन 56* रन बनाकर खेल रहे हैं।

रूट-रोबिंसन की मजबूत साझेदारी
जो रूट और ओली रोबिंसन ने दूसरे दिन की शुरुआत सकारात्‍मक की है। ओली रोबिंसन और जो रूट की कोशिश बड़ी साझेदारी करने की है ताकि भारतीय टीम पर दबाव बढ़ा सके। दोनों के बीच अब तक 75 रन साझेदारी हो चुकी है।

94 ओवर के बाद इंग्‍लैंड का स्‍कोर 320/7। ओली रोबिंसन 44* और जो रूट 106* रन बनाकर खेल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button