बुरहानपुर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनावों को देखते हुए सत्ता और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है।
वहीं, गुरुवार दोपहर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन फॉर्म जमा करने के लिए ठाकुर प्रियंक सिंह गधे पर बैठकर रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दल परिवारवाद का शिकार हैं और जनता को गधा बना रहे हैं। इसलिए उन्होंने गधे पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने का निर्णय लिया था।
बुधवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व. नंदकुमार सिंह चौहान की धर्मपत्नी दुर्गेश्वरी देवी और भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस सहित 11 और प्रत्याशियों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है। इन्हें मिला कर अब नामांकन फॉर्म खरीदने वालों की संख्या 27 हो गई है। नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन के बाद उनकी पत्नी द्वारा निर्दलीय नामांकन फॉर्म लिए जाने से राजनीतिक हल्के में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।
कांग्रेस प्रत्याशी ठा. सुरेंद्र सिंह शेरा ने गुरुवार को नामांकन फॉर्म जमा करने की घोषणा की है। इस दौरान वह बड़ी रैली भी निकालेंगे। भाजपा प्रत्याशी अर्चना चिटनिस द्वारा भी गुरुवार को शुभ मुहूर्त में नामांकन फॉर्म जमा करने की खबर सामने आई है।