अचानक बड़ी सर्दी से निपटने के लिए पाठक ने कसी कमर

सूरतगंज बाराबंकी। इधर दो दिनों से तेज हवाओं के चलने से अचानक मौसम में हुए बदलाव के कारण बढ़ी सर्दी से आम जनमानस का जीवन ठहर सा गया है। वहीं जहां एक ओर सर्दी से निपटने के लिए सरकारी नोमाइंदे कहीं नजर नहीं आ रहे तो वहीं दूसरी ओर बाराबंकी जिले की रामनगर नगर पंचायत के लोकप्रिय चेयरमैन रामशरण पाठक ने विगत एक सप्ताह पूर्व से ही अपने निजी खर्चे पर गरीबों को कंबल वितरण करना शुरू कर दिया था। इसी क्रम में बीते शुक्रवार श्री पाठक ने जरूरतमंदों को सैकड़ों कम्बल वितरित किए। जिसके साथ ही उन्होंने समूचे नगर में लकड़ी भेज कर करीब 4 दर्जन स्थानों पर अलाव जलवाकर मानवता की मिसाल पेश की। अलाव जलने के बाद नगर के लोगों ने राहत की सांस ली और लोगों ने अध्यक्ष रामशरण पाठक की सराहना भी की। एक सवाल के जवाब में श्री पाठक ने कहा मानव सेवा सभी को करना चाहिए और नगर के लोगों ने निःस्वार्थ भाव से चुना है तो सेवा देना हमारा परम कर्तव्य भी है। इस दौरान उनके साथ नगर के पूर्व सभासद पवन कुमार ओझा पिंकू,पूर्व सभासद दयाशंकर तिवारी, नगर के मुख्य क्लर्क रामाकरन, क्लर्क संजय शुक्ला,गुफरान अहमद,दीपक कुमार ओझा, बंटी ओझा,हरीश तिवारी,लायक अली सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button