टीएमसी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल के चलते चली गई 23 लोगों की जान

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि डॉक्टरों की हड़ताल के चलते 23 लोगों की जान चली गई सीनियर एडवोकेट कपिल सिप्पल की ओर से यह जानकारी सुप्रीम कोर्ट को दी गई उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट फाइल की है और बताया कि जिस वक्त डॉक्टर्स काम नहीं (वे प्रोटेस्ट के दौरान हड़ताल पर थे) कर रहे थे, उस वक्त 23 लोगों (मरीजों के संदर्भ में) की जान चली गई

सीबीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल (एसजी) तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि जांच एजेंसी ने फॉरेंसिक नमूने एम्स भेजने का फैसला किया है अदालत ने सीबीआई को जांच पर नई स्थिति रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया सुप्रीम कोर्ट ने इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और सीआईएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी को निर्देश दिया कि अर्द्धसैनिक बल की तीनों कंपनियों को आवास की सुविधा मुहैया की जाए सीआईएसएफ के लिए जरूरी सभी सुरक्षा संसाधन उसे आज ही दिए जाएं

Related Articles

Back to top button