एयर इंडिया के विमानों और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब होटलों को बम विस्फोट करने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं।
इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक नामक शख्स का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था।
एक अधिकारी ने बताया, “हमारी जांच की दिशा तय करने में तीन अलर्ट अहम थे। इनसे हम अपराधियों तक प्रभावी तरीके से पहुंचने के लिए जरूरी जानकारी जुटाने में सफल रहे हैं।” बहरहाल इन धमकियों के बाद पुलिसकर्मियों ने खोजी कुत्तों की मदद से होटलों में गहन तलाशी ली, जिससे यह किया गया कि यह धमकी एक अफवाह थी। पुलिस अब इन धमकियों के बिंदु का पता लगाने के लिए जांच कर रही है। तिरुपति में बड़ी तादाद में श्रद्धालु भगवान तिरुपति बालाजी के दर्शन करने पहुँचते हैं इसलिए यहां का होटल व्यापार काफी अच्छा है।
इन होटलों को मिली धमकियाँ
जिन होटलों को धमकियाँ मिली हैं। उनपर कड़ी नजर रखी जा रही है। इन होटलों में तिरुपति के लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी के निकट तीन निजी होटलों शामिल है। धमकी भरे ईमेल में कथित तौर पर ड्रग माफिया जाफर सादिक का भी नाम गया बताया है। ज्ञात हो कि पिछले कई महीनों से हवाई उड़ानों और स्कूल और कॉलेजों को बम की धमकियां मिल रही हैं।
एक दिन पूर्व ही 85 विमानों को उड़ाने की धमकी प्राप्त हुई थी। इसमें एअर इंडिया के 20 विमान शामिल थे। जिन हवाई विमानों को धमकी दी गई थी, उसमे 20 इंडिगो, 20 विस्तारा और 25 अकासा की उड़ानें शामिल थीं।
हवाई विमानों को मिली थी धमकी
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने इन उड़ानों पर जारी खतरों के संबंध में एक्स और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गतिविधियों पर नजर बनाएं रही हैं। एक हफ्ते से भी कम वक़्त में 170 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिली है। इस मध्य, सरकार एयरलाइनों को बम की धमकियों से निपटने के लिए क़ानूनी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिसमें अपराधियों को नो-फ्लाई लिस्ट में डालना भी शामिल है।