आंध्र प्रदेश में तिरुमाला में मंदिर के अंदर एक बार फिर से भगदड़ के हालात बन गए. सोमवार को तिरुमाला लड्डू काउंटर पर आग लग गई जिसके बाद श्रद्धालु घबराकर वहां से भागने लगे. इस दौरान भी भगदड़ जैसे हालात बन गए. हालांकि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी जिस पर बाद में काबू पा लिया गया. कुछ दिन पहले ही तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के टिकट काउंटर पर भगदड़ मचने के बाद 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में सीएम ने मृतकों के परिजनों को 25 लाख रुपये देने की घोषणा भी की थी.
हाल ही में मची भगदड़ और 6 लोगों की मौत की वजह से फिलहाल तिरुमाला में लोग भय के माहौल में हैं. सोमवार को जब भक्त तिरुमाला के वेंकटेश्वर मंदिर के लड्डू वितरण यूनिट पर पहुंचे तो वहां पर अचानक धुआं उठने लगा. धुआं उठने से वहां पर मौजूद लोगों के बीच घबराहट हो गई और भक्तों में भगदड़ जैसे हालत बन गए. हालांकि भीड़ थोड़ी कम थी जिसकी वजह से ज्यादा गंभीर हालत नहीं बन पाए.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
आग लगने की खबर तुरंत मंदिर प्रशासन को दी गई जिसके बाद वहां पर एक्सपर्ट्स पहुंचे और जांच की तो पता चला कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. लड्डू काउंटर पर लगी आग दरअसल वहां पर लगे कंप्यूटर के यूपीएस में लगी थी. जिस केबल से पावर सप्लाई हो रही थी उसी केबल में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी. इलेक्ट्रिशियन्स की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया.
बैकुंठ द्वार पर मची भगदड़
पिछले एक हफ्ते में भगदड़ की घटना दूसरी बार सामने आई है. इससे पहले 8 जनवरी को तिरुपति में बैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास भगदड़ मची थी. उस दौरान करीब 4 हजार भक्त लाइन में लगे थे. भक्त जब 10 दिवसीय विशेष दर्शन के लिए टोकन का इंतजार कर रहे थे उसी वक्त अचानक भगदड़ मच गई थी. भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे.