तिलोई सीओ ने पकड़ी लकड़ी की अवैध कटान, थाने पर दर्ज कराया मुकदमा

सीओ की छापामारी में आठ पेड़ों की कटी हुई लकड़ी हुई बरामद

इन्हौना अमेठी। थाना क्षेत्र में पुलिस और वन विभाग की सांठगांठ से प्रतिबंधित पेड़ों की कटान काफी दिनों से लकड़ी माफिया कर रहे थे जिसकी जानकारी शनिवार को जब तिलोई के पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह को हुई तो उन्होंने ग्रामीणों द्वारा बताए गए लकड़ी कटान के अड्डों पर छापेमारी की जिसमें मौके पर भारी संख्या में पेड़ों की कटान मिली बताया जाता है कि इन्हौना थाना क्षेत्र के पिपरी अहमदाबाद गांव के निकट लकड़ी माफिया दिन दहाड़े आम के हरे फलदार प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चला रहा था पुलिस की गाड़ी देखते ही मौके से लकड़ी माफिया फरार तो हो गया लेकिन सीओ ने इन्हौना थाने की पुलिस और वन विभाग को भी इस कटान की जानकारी दी सीओ द्वारा जानकारी मिलने पर इन्हौना थानाध्यक्ष पंकज द्विवेदी भी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए

इसी बीच तिलोई वन क्षेत्र के डिप्टी रेंजर सचिन गौतम और इन्हौना बीट प्रभारी राम राज भी मौके पर पहुंच गए मौके पर काटे गए आम,शीशम, और गूलर की भारी मात्रा में लकड़ी भी बरामद किया और थाने लेकर चले गए जिसमें वन विभाग की ओर से इन्हौना बीट प्रभारी राम राज ने लकड़ी माफिया नदीम पुत्र मुनीर निवासी पूरे जहान का पुरवा मजरे पिपरी अहमदाबाद सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस और वन विभाग द्वारा बरामद की गई आम शीशम गूलर की कीमती लकड़ी और जलौनी थाने पर पहुंचा दी गई है। इस मामले में सीओ डाक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दिन दहाड़े पिपरी अहमदाबाद गांव में एक लकड़ी माफिया हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करवा रहा है मौके पर पहुंचे तो प्रतिबंधित पेड़ों की कटान चल रही थी पुलिस की गाड़ी देखते ही लकड़ी माफिया मौके से भाग निकला उन्होंने कहा कि हरे प्रतिबंधित पेड़ों की कटान करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button