मिहीपुरवा बहराइच- बहराइच जिले के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत सदर बीट में शुक्रवार की शाम 4 बजे कैलाशपुरी-सुजौली मार्ग पर कैलाशपुरी में आबादी के निकट सड़क पर जा रही भैंस पर बाघ ने हमला कर दिया। इस दौरान भैंस के साथ मौजूद बालक, विशाल ने भागकर जान बचाई। बालक के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए, जिनके हांका लगाने पर बाघ भैंस को मारकर जंगल मे भाग गया। मौके पर मौजूद भैंस मालिक बालक, विशाल पुत्र गरीब ने बताया कि वह ग्राम पंचायत चहलवा के मंगलपुरवा का रहने वाला है। वह रेतिया से भैंस चराकर अपने गांव लौट रहा था, इस दौरान उसकी भैंस को बाघ ने मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद सूचना पर बीट वन रक्षक अब्दुल सलाम मौके पर पहुचे जिन्होंने जांच कर रिपोर्ट रेंज कार्यालय सौंपी है। वहीं कैलाशपुरी आबादी के लोगों ने वन विभाग से सड़क के किनारे की झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है। गांव निवासी चंदन कुमार साहनी, जिला ससयोंजक राष्ट्रीय बजरंग दल, अमित कुमार, गोपाल साहनी, राकेश माली आदि ने वन विभाग से सड़क किनारे फैली झाड़ियों को साफ कराने की मांग की है। उनका कहना है कि झाड़ियों में बाघ, तेंदुआ समेत कई अन्य हिंसक जीव छिपे रहते हैं जिनके द्वारा मवेशियों पर हमले की घटना लगातार होती रहती है।