फतेहपुर-बाराबंकी। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नंदरासी में मूर्ति विसर्जन कर रहे तीन युवक तालाब के गहरे पानी मे फंस कर डूब गए। गनीमत रही कि मौजूद तैराक युवकों ने इन्हें खोज कर अचेत दशा में समय के रहते बाहर निकाल लिया। जिससे बड़ा अनहोनी होने से बच गयी। सभी को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां इलाज के बाद इन्हें घर वापस भेज दिया गया।
घटना ग्राम निजामपुर मजरे नंदरासी की है। जहां पर ग्रामीणों द्वारा दो स्थानों पर मां दुर्गा मूर्ति की स्थापना की गई थी। शनिवार शाम करीब पांच बजे अलग अलग ट्रैक्टर-ट्रालियों से गांव के लोग मूर्तियां लेकर पड़ोसी गांव नंदरासी में बुढ़वा तालाब विसर्जन करने आए थे। हाथों में मूर्ति संभाल कर तीन युवक पानी मे उतर गए। तभी मनीष पुत्र विद्या प्रसाद अचानक पैर फिसलने से गहरे पानी मे जाकर डूबने लगा। उसे बचाने के प्रयास में रवि पुत्र पुतान व बबलू पुत्र कृष्ण कुमार भी पानी मे डूब गए। यह देख ग्रामीणों में चीख पुकार मच गई। विभिन्न तौर तरीकों से लोग युवकों को निकालने की कोशिश में जुट गए। इस दौरान नंदरासी के कुशल तैराक युवक गुलाब रावत व रामू गौतम को जानकारी हुई तो बिना समय गवाएं दोनों तालाब में कूद गए। इन्होंने एक एक कर तीनों युवकों को अन्य युवाओं की मदद से कड़ी मेहनत के बाद तालाब से बाहर निकाल लिया। लेकिन तब तक तीनों युवक अचेत हो चुके थे। सूचना पर पुलिस ने आनन फानन सभी को फतेहपुर निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां काफी देर चले इलाज के बाद इनकी हालत सामान्य हो सकी। वही घटना के बाद दूसरी मूर्ति का विसर्जन पुलिस की निगरानी में कराया गया।