लावारीस हाल मे मिला तीन वर्ष का बालक चाईल्ड हेल्पलाइन द्वारा दिया गया संरक्षण- शेषमणि दुबे

सोनभद्र – रविवार को दोपहर तीन बजे सूचना प्राप्त हुई की एक तीन वर्ष का बालक लावारीस हाल मे थाना रावर्टसगंज अन्तर्गत कस्बा मे भटक रहा है जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे एवं चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से परामर्शदाता अमन कुमार सोनकर को नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अज्ञात बालक को संरक्षण प्रदान करना सुनिश्चित करें इसके बाद तत्काल टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर बालक को अपने संरक्षण में लिया गया ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बताया गया की बालक के परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है जैसे ही परिजनो का पता चलेगा तो नियमानुसार उनको सूपूर्द कर दिया जायेगा। बालक इस समय चाईल्ड हेल्पलाइन टीम के संरक्षण मे है।
साथ ही यह भी बताया की यदि इस प्रकार की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098 पर सूचित किया जा सकता है जिससे बच्चो को सुरक्षा एवं संरक्षण प्रदान किया जा सके।
चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव द्वारा बताया गया कि इसी तरह से दो नाबालिक भाई-बहन थाना दुद्धी से ज्ञात अवस्था में पाए गए हैं जिन्हें चाइल्ड हेल्पलाइन से सुधा गिरी सत्यम चौरसिया एवं अंशु गिरी को भेज करके संरक्षण में ले लिया गया है जिनके संबंध में उनके माता-पिता का पता लगाया जा रहा है। टमी मे मौकेपर जिला बाल संरक्षण इकाई से ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे एवं चाईल्ड हेल्पलाइन यूनिट से प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर नीलू यादव, परामर्शदाता अमन कुमार सोनकर उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button