फतेहपुर। हुसैनगंज थानाक्षेत्र के हथगांव रोड पर मवई गांव के समीप स्कूल जा रहे तीन छात्रों को प्राइवेट बस में रौंद दिया। जिसमें एक छात्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए ले जाया गया।
शनिवार की सुबह प्राइवेट बस चालक की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा हो गया। जिसमें स्कूल जा रहे एक 12 वर्षीय छात्र सतेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घटना में मृतक सत्येंद्र के बड़े भाई 16 वर्षीय भूपेंद्र समेत 11 वर्षीय साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक छात्र सतेंद्र हुसैनगंज स्थित मदर टेरेसा इंटर कालेज में कक्षा आठ का छात्र था।
घटनास्थल के पास से गुजर रहे राहगीरों ने घायल छात्रों को इलाज के लिए भिजवाया। हादसे के बाद बस चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे के बाद गुस्साईं भीड़ ने बस पर भी जमकर तोड़फोड़ कर रोड जाम कर दिया। हुसैनगंज से हथगाव मार्ग को जाम कर ग्रामीणों ने घंटों हंगामा काटा। घटना की सूचना पर कई थानों की पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खोलवाया गया। तब जाकर आवागमन शुरू हो सका।
सड़क पर दौड रहें खटारा वाहन बन रहे जानलेवा
जनपद में इस समय कंडम पड़े खटारा वाहन सड़कों पर दौडए जा रहे हैं। जिसमें नाबालिग बच्चों के हाथ में स्टेरिंग थमाईं जा रही है जो घटना की असली वजह बन रहे हैं। सड़कों पर फर्राटा भर रहें ये वाहन जानलेवा साबित हो रहें हैं।