मणिपुर हिंसा के तीन गंभीर मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की शुरू

मणिपुर में हालिया हिंसा के गंभीर मामलों की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शुरू कर दी है केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है एनआईए ने 13 नवंबर 2024 को तीन मामलों को फिर से रजिस्टर किया और उनकी जांच शुरू कर दी ये मामले मणिपुर में हिंसा के दौरान हुए हत्याकांड, अपहरण और बलात्कार जैसे गंभीर अपराधों से जुड़े हैं गृह मंत्रालय ने इन मामलों को एनआईए को सौंपते हुए इनकी गंभीरता से जांच करने का निर्देश दिया है

एनआईए की टीमें 21-22 नवंबर को घटनास्थलों का दौरा कर जांच शुरू कर चुकी हैं. स्थानीय पुलिस से दस्तावेज और सबूत जुटाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. जांच एजेंसी हिंसा के इन मामलों में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द कानून के दायरे में लाने के लिए ठोस कदम उठा रही है मणिपुर में हिंसा के पीछे की साजिश पर्दाफाश करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए यह काफी जरूरी कदम माना जा रहा है

पहला मामला: बोरबेकरा पुलिस स्टेशन पर हमला
पहला मामला 11 नवंबर 2024 को बोरबेकरा में हुआ, जहां अज्ञात सशस्त्र उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन, घरों और दुकानों पर हमला किया इस दौरान आगजनी और गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई. बाद में 6 व्यक्तियों, जिनमें 3 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल थे, का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई घटना के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान चलाया और जलाए गए घरों के अंदर दो शव बरामद किए एनआईए ने इस मामले को फिर से रजिस्टर कर मामले की जांच शुरू कर दी है

दूसरा मामला: सीआरपीएफ पोस्ट पर हमला
11 नवंबर को ही जैकुरधोर करोंग स्थित सीआरपीएफ पोस्ट पर भी हमला हुआ. इस हमले में एक कांस्टेबल घायल हुआ, जिसे इलाज के लिए सिलचर भेजा गया. पुलिस और सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में अज्ञात उग्रवादियों के शव और उनके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. एनआईए ने इस मामले को भी दर्ज किया कई विभिन्न धाराओं के तहत रजिस्टर कर जांच शुरू कर दी है.

तीसरा मामला: जिरिबाम में महिला की निर्मम हत्या
7 नवंबर 2024 को जिरिबाम में एक 31 साल की महिला जोसांगकिम की बलात्कार के बाद जला कर हत्या कर दी गई. वह तीन बच्चों की मां थी और अपने घर पर उग्रवादियों का शिकार बनी इस मामले में भी एनआईए ने एफआईआर को फिर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है

Related Articles

Back to top button